शादी समारोह के लिए शराब खरीदने वालों को बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 08:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : शादी समारोह व फंक्शन के लिए शराब की खरीद को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब शादी समारोह के लिए लोग किसी भी ठेके से शराब की खरीद कर सकेंगे। इस बारे पंजाब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया है कि आबकारी विभाग ने आम लोगों को किसी भी लूट से बचाने के लिए विवाह/निजी कार्यक्रमों के लिए शराब परमिट के साथ शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य सूची जारी करने की पहल की है। आबकारी विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति के नाम पर यह परमिट जारी किया जाता रहा है जिसमें शराब की गुणवत्ता और मात्रा तथा समारोह की तिथि और स्थान का उल्लेख किया गया हो और वह व्यक्ति किसी भी दुकान से शराब खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के परमिट के लिए आवेदक केवल निजी मेहमानों को शराब परोसने के लिए अधिकृत है और किसी भी कीमत पर किसी को भी शराब की कोई मात्रा नहीं बेची जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत न केवल लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए उचित मूल्य पर शराब खरीदने में सुविधा होगी, बल्कि यह भी आश्वासन दिया जाएगा कि शराब की खरीद लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों से ही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News