पंजाब बंद के बीच लोगों को बड़ी राहत, खुले रहेंगे इस जिले के Petrol Pump

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 10:12 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): किसान संगठनों के 30 दिसंबर को पंजाब बंद के ऐलान के बीच अब पेट्रोलियम डीलर्स ने बड़ा ऐलान किया है। एसोसिएशन द्वारा लुधियाना जिले के सभी पेट्रोल पंप खुले रखने की बात कही गई है।

लुधियाना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन तो दिया गया है पर 30 दिसंबर के पंजाब बंद के दौरान जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप खुले रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यहां बता दें कि किसानों द्वारा प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया था। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीते दिनों एक वीडियो संदेश जारी कर अन्य चीजों के साथ पेट्रोल पंप भी बंद रखने का ऐलान किया था। इस दौरान लुधियाना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आज जिले के पेट्रोल पंप खुले रखने की घोषणा की है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News