पंजाब वासियों के लिए बड़ी राहत, लगाया गया है यह विशेष कैंप, जल्द उठाएं इसका लाभ

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (मनप्रीत) : गमाडा द्वारा आम जनता, प्रमोटरों और डेवलपर्स आदि के लंबित मामलों के निपटारे के लिए एस.ए.एस. नगर स्थित पुडा भवन में लगाए जा रहे दो दिवसीय कैंप के पहले दिन कुल 864 मामलों का निपटारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर क्षेत्र और वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में कार्य करते हुए, ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनता और अन्य हितधारकों जैसे डेवलपर्स, प्रमोटर्स आदि के लंबित मामलों के निपटारे के लिए इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।

हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि शिविर के दौरान निपटाए गए कुल 864 मामलों में नागरिक सेवाओं के 618 मामले, लेटर ऑफ इंटेंट 4, प्रमोटर लाइसेंस नवीनीकरण के 2, ज़ोनिंग प्लान के 2, प्रोजेक्ट लाइसेंस/लेआउट प्लॉट के 3, आर्किटेक्चरल कंट्रोल के 2, एस्टेट एजेंट सर्टिफिकेट के 8, प्रमोटर लाइसेंस के 7, बिल्डिंग प्लान के 92, सीमांकन सर्टिफिकेट के 11, डीपीसी के 30, कंप्लीशन सर्टिफिकेट के 84 और कन्वेयन्स डीड का 1 मामला शामिल है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आवास एवं निर्माण विभाग द्वारा आम जनता और कॉलोनाइजरों, प्रमोटर्स और डेवलपर्स को प्रदान की जा रही सेवाओं की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे सेवाओं के वितरण में तेजी आई है।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार का उद्देश्य विभिन्न विभागों में कामों का समय पर और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से निपटाना है और इस संबंध में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कैंप की कार्यवाही के दौरान, आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव विकास गर्ग ने संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों को बिल्डिंग प्लान, लेआउट प्लान, एलओआई, एस्टेट एजेंट और प्रमोटर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सौंपे, जबकि गमाडा के मुख्य प्रशासक साक्षी साहनी ने विभिन्न शाखाओं में कैंप में आए लोगों के लंबित आवेदनों के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए और उनका मौके पर ही निपटारा किया। कैंप में अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अमरिंदर सिंह मल्ही, एस्टेट अधिकारी (हाउसिंग)-कम-भूमि अधिग्रहण कलेक्टर हरदीप सिंह, एस्टेट अधिकारी (प्लॉट) रविंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News