Passport बनवाने वालों को बड़ी राहत, अब नहीं करना पड़ेगा ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 05:35 PM (IST)

जालंधरः पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को अब असली दस्तावेज को साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर के लिए रियल टाइम एक्सेस और दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच के लिए डिजीलॉकर सुविधा की शुरूआत कर दी गई है। उक्त जानकारी पासपोर्ट अधिकारी राज कुमार बाली ने दी है। 

उन्होंने बताया कि डिजीलॉकर पोर्टल में स्टोर मैट्रिक/10वीं का सर्टिफिकेट /मार्कशीट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइंसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड और ई -आधार दस्तावेज़ों को 26 जनवरी 2021 से स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने डिजीलॉकर सुविधा संबंधित जानकारी देते बताया कि डिजीलॉकर एक डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट है। इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी स्टोर करके कहीं भी एक्सेस की जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि अब नागरिकों /पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्त्ताओं को असली दस्तावेज़ के साथ लेकर चलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि डिजीलॉकर पोर्टल में स्टोर दस्तावेज़ों को ही स्वीकार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के साथ पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को संबंधित सेवाएं लेने में काफ़ी आसानी होगी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News