Ludhiana: 23 वर्षीय युवक के शव के पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा! शरीर पर मिले ये निशान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 08:36 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): थाना मॉडल टाउन के इलाके डॉ. अंबेडकर नगर में मंगलवार रात लगभग 12 बजे एक खाली प्लॉट में मिले 23 साल के युवक के शव के मामले में बुधवार को सिविल अस्पताल के 3 डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमॉर्टम किया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुखजिंदर कौर, डॉ. दमनप्रीत और डॉ. हरप्रीत गिल शामिल हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के नाक के कुछ भाग को किसी जानवर द्वारा खाया गया है। वहीं उसकी बाजू पर बाईं तरफ टीके के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की मृत्यु ओवरडोज़ से हुई है। लेकिन शव विसरा जांच के लिए भेजा गया है जहां से रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। एस.एच.ओ. गुरशिंदर कौर के अनुसार परिजन बेटे को खुद ही अस्पताल ले गए थे जब पुलिस को पता चला तो मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया। इलाके में पहले किसी ने मर्डर की अफवाह फैला दी थी लेकिन ऐसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। गौर हो कि जिस युवक की मौत हुई है, उस पर पहले भी कई मामले दर्ज़ हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here