Ludhiana में पिलाई जा रही Chandigarh की शराब! अर्द्धनग्न लड़कियां और...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:19 AM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के साऊथ सिटी में स्थित ली आंतरे क्लब में अरेबियन लड़कियों के अर्द्धनग्न डांस के साथ शहर के युवक-युवतियों को एक 20 से 30 हजार के पैकेज के तहत हुक्का, शराब अनलिमिटेड दी जाती है। रात के समय युवक युवतियों नशे में टुन्न होकर क्लब के बाहर गाड़ियों में लंबी कतारों में खड़े रहते हैं जिस कारण राहगीरों व क्षेत्र निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि इस तरफ पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
जबकि नशे में टुन्न क्लब में आए युवक-युवतियों शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को भगाते है जिससे कोई भी अनहोनी घटना से किसी जान तक चली जा सकती है। इस संबंध में क्षेत्र निवासियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि कथित क्लब की ओर से प्राइवेट सिक्योरिटी में बाऊंसर रखे हुए हैं अगर कोई इस बारे में क्लब मालिक से शिकायत भी करता है तो वह अपना रौब दिखाकर डराते-धमकाते हुए लोगों से बदतमीजी करते हैं।
पुलिस प्रशासन को नहीं खबर या मिलीभगत : क्षेत्र निवासी
क्षेत्र निवासियों का कहना है कि क्लब में सरेआम चंडीगढ़ की शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन की इस तरफ कोई ध्यान नहीं है या फिर क्लब मालिकों से सांठगांठ के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे क्लबों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को ऐसी गतिविधियों से दूर रखा जाए।
कौन करवा रहा रशियन व अरेबियन लड़कियों की डील
सूत्रों के अनुसार ऐसे यह बड़ा सवाल खड़ा होता है ऐसे क्लब में बाहर से आने वाली विदेशी रशियन व अरेबियन लड़कियों से डील करवाने वाला कौन गिरोह है जो लुधियाना के क्लबों मेंं डांस करवाने के लिए विदेशी लड़कियों से डील करवाता है। पुलिस प्रशासन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक कल भी क्लब में अरेबियन नाइट का शो करवाया जा रहा है।