सरकारी नौकरी के चक्कर में किया ऐसा कारनामा, पूरा मामला जान घूम जाएगा दिमाग

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 11:50 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुक्तसर साहिब में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के जाली सर्टिफिकेट की मदद से व्यक्ति द्वारा फॉरेस्ट विभाग में सरकारी नौकरी हासिल की गई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब वन मंडल अधिकारी के दफ्तर से एक सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए PSEB पहुंचा। जांच के दौरान पता चला कि जिस परीक्षा का यह सर्टिफिकेट बताया गया था, उसमें उस नाम का कोई भी विद्यार्थी कभी शामिल ही नहीं हुआ था।

बोर्ड की वेरिफिकेशन शाखा द्वारा की गई जांच में पाया गया कि सर्टिफिकेट चमकौर सिंह नाम के व्यक्ति के नाम पर बना हुआ था, लेकिन रिकॉर्ड में उस रोल नंबर के साथ विद्यार्थी का नाम किसी और, यानी सुखदेव कुमार के रूप में दर्ज था। सर्टिफिकेट 2010 का था और बठिंडा जिले का बताया गया था, लेकिन नाम और पते दोनों में मेल नहीं था।

जांच में यह भी सामने आया कि सर्टिफिकेट पर लिखी जन्मतिथि 25 मई 1977 थी, जबकि वास्तविक रिकॉर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि 1986 दर्ज थी। नौ साल का यह अंतर इस बात का पुख्ता सबूत था कि सर्टिफिकेट पूरी तरह फर्जी है। फर्जी दस्तावेज का मामला सामने आने के बाद PSEB ने संबंधित व्यक्ति को अपने रिकॉर्ड में ब्लैकलिस्ट कर दिया है और इसकी जानकारी वन विभाग को भेज दी गई है। अब विभाग की ओर से उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash