1 करोड़ 3 लाख का बड़ा Fraud...मुंबई से जुड़ा Connection, हैरानीजनक खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : एक करोड़ 3 लाख रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल ने प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के नाम पर 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंबई निवासी जोशुआ ऑस्कर नेविस के रूप में हुई है। साइबर सेल गिरफ्तार आरोपी से धोखाधड़ी की रकम के बारे में पूछताछ कर रही है। सेक्टर-32 निवासी दिनेश कश्यप ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को उसका मालिक बताते हुए एक नए प्रोजेक्ट के लिए तुरंत अग्रिम भुगतान भेजने को कहा। उस पर भरोसा करके पीड़ित ने ICICI बैंक के खाते में 1.3 करोड़ रुपये भेज दिए।
बाद में पता चला कि यह धोखाधड़ी थी। साइबर सेल ने मामले की जांच की और मामला दर्ज किया। साइबर सेल प्रभारी इरम रिजवी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने जोशुआ ऑस्कर नेविस को मुंबई से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टेलीग्राम पर एक व्यक्ति से जुड़ा था और उसने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया था। आरोपी ने अपना बैंक खाता, चेक बुक, डेबिट कार्ड और सिम उस व्यक्ति को दे दिया, जिसके बाद वह उसके निर्देशानुसार काम कर रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here