कैप्टन के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता तरुण चुघ का बड़ा बयान, पढ़ें
punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 10:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता चुघ ने कहा है कि पिछले साढ़े चार साल से सत्ता में रहने के बावजूद कारगुजारी जीरो होने पर पंजाब कांग्रेस में भागदौड़ मची हुई है और खुद को बचाने के लिए वह धूल चाट रही है। एक बयान में चुघ ने कहा कि जिस तरह बौखला कर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई वह इस पार्टी में मची-भागदौड़ और उलझन का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बदलना कांग्रेस हाईकमान के लिए जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी मुद्दों पर अपनी असफलताओं को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का माफिया राज ही उनको ले डूबा है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here