सरहिंद ब्लास्ट मामले पर भाजपा के तरुण चुघ ने जताई चिंता, बोले- कानून-व्यवस्था संभालने में AAP नाकाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सरहिंद ब्लास्ट को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में देश विरोधी ताकतों को खुली छूट मिली हुई है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

तरुण चुघ ने सरहिंद धमाके को AAP सरकार द्वारा “मामूली घटना” बताए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने कहा कि यह धमाका गणतंत्र दिवस से कुछ घंटे पहले हुआ और यह सीधे तौर पर देश की आर्थिक संरचना पर हमला है, क्योंकि जिस ट्रेन को निशाना बनाया गया वह पंजाब के आर्थिक विकास के लिए बनाए गए नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर चल रही थी।

चुघ ने इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल-भगवंत मान सरकार लगातार देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने में विफल रही है। सरकार की नाकामी के कारण राज्य में गैंगस्टर और असामाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में ट्रिगर-हैप्पी गैंग्स खुलेआम घूम रहे हैं और आम लोग डर और दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं। आए दिन सार्वजनिक स्थानों पर गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो राज्य की कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को दर्शाती हैं।

तरुण चुघ ने कहा कि AAP सरकार पंजाब को कगार पर ले आई है और सीमावर्ती राज्य में यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे संवेदनशील और सीमावर्ती राज्य को एक गैर-जिम्मेदार और भ्रष्ट सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News