पंजाब के इन कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी, पंजाब सरकार का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब विधानसभा सत्र का आज दूसरा और आखिरी दिन था। इस दौरान की अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और वहीं सीएम मान विरोधियों पर निशाना साधा। इस मौके पर पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा है कि पंजाब के ब्लॉक समिति कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों के तबादले भी सरकार द्वारा किए जाते हैं। विधायक जंगी लाल महाजन ने पूछा था कि सरकार राज्य की ब्लॉक समितियों के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों का कभी भी तबादला नहीं करती, जिसके कारण यहां रिश्वतखोरी को बढ़ावा मिलता है। जवाब में पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि लंबे समय से एक ही सीट पर जमे सभी कर्मचारियों के तबादले पर जल्द विचार किया जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने विधानसभा सदस्यों को अवगत कराया कि ब्लॉक समितियों में पदस्थापित समिति पक्ष के कर्मचारियों के लिए सक्षम नियुक्ति/दंड प्राधिकारी संबंधित समिति है। इसके अलावा सरकार द्वारा अधीक्षक ग्रेड-2, कर कलेक्टर, पंचायत सचिव तथा पंचायत अधिकारियों जैसे अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायत स्तर पर किए जाते हैं। इसके अलावा समिति के कर्मचारियों जैसे क्लर्क, सेवक और ड्राइवर आदि के अंतर-जिला स्थानांतरण के मामलों पर भी सरकारी स्तर पर विचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि समिति के शेष कर्मचारियों का स्थानांतरण उनके जिले के भीतर सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News