बिजली-पानी की बर्बादी रोकने के लिए बड़ा कदम, इस तैयारी में नगर निगम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 12:12 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा ग्राऊंड वाटर लैवल डाऊन जाने की समस्या के समाधान के लिए नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने के रूप में जो योजना बनाई गई है, उसके लागू होने का इंतजार लंबा होने के मद्देनजर फिलहाल पानी की बर्बादी रोकने की कवायद शुरू कर दी गई है जिसके तहत ट्यूबवेलों पर टाइमर लगाने का फैसला किया गया है।
यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा भले ही ट्यूबवैलों को चलाने व बंद करने के लिए टाइमिंग फिक्स की गई है लेकिन इन ट्यूबवैलों का कंट्रोल नेताओं की सिफारिश पर रखे गए ऑप्रेटरों के हाथ में होने की वजह से वह जब चाहे ट्यूबवेलों को चला देते हैं इससे पानी की बर्बादी होने के साथ ही ओवर टाइम ट्यूबवेल चलाने से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।
हालांकि 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के प्रोजैक्ट के अंतर्गत ट्यूबवैलों का वजूद ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि सैंट्रलाइज्ड सिस्टम से टंकियों के जरिए पानी की सप्लाई दी जाएगी लेकिन यह योजना लागू होने के इंतजार में करीब एक दशक का समय निकल गया है जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए फिलहाल ट्यूबवैलों पर टाइमर लगाने की योजना बनाई गई है जिससे ओवर टाइम ट्यूबवेल न चलने से बिजली की बचत भी होगी। इस संबंध में शुरू की गई टैंडर की प्रक्रिया फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है और जल्द कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी करने की बात नगर निगम अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।
ट्यूबवैल ऑप्रेटरों को लेकर फंसा हुआ है पेंच
नगर निगम द्वारा ट्यूबवैलों पर टाइमर लगाने की योजना तो बना ली गई है लेकिन ट्यूबवेल ऑप्रेटरों को लेकर पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि इन ट्यूबवैल ऑप्रेटरों की नियुक्ति सत्ताधारी नेताओं की सिफारिश पर की जाती है जिन्होंने ट्यूबवैलों को चलाने व बंद करने का काम आगे किसी और को दिया हुआ है जिसकी वजह से ट्यूबवैलों के ओवर टाइम चलने से बिजली-पानी की बर्बादी के साथ ट्यूबवैलों के जल्दी खराब होने की जो समस्या आ रही है, उसके समाधान के लिए ट्यूबवैलों पर टाइमर लगाने का फैसला तो कर लिया गया है लेकिन ट्यूबवेल ऑपरेटरों को फारिग करने को लेकर कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई। हालांकि ट्यूबवैलों पर टाइमर लगाने के बाद 4-5 ट्यूबवैलों पर एक ऑप्रेटर रखने की बात कही गई है।
वाटर सप्लाई कंपनी की वर्किंग को लेकर ट्रेनिंग लेने आज अमृतसर जाएगी नगर निगम की टीम
नगर निगम द्वारा वर्ल्ड बैंक की शर्तों को पूरा करने के लिए 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के प्रोजैक्ट के अंतर्गत जो कंपनी बनाई गई है, उसके जरिए पानी-सीवरेज की बिलिंग शुरू कर दी गई है, जबकि आगे चलकर ओ. एंड एम. सैल की सारी वर्किंग वाटर सप्लाई कंपनी के अधीन हो जाएगी जिसमें पानी-सीवरेज सिस्टम के निर्माण से लेकर मैंटीनैंस से जुड़े हुए पहलू शामिल हैं। इस संबंध में ट्रेनिंग देने के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा अमृतसर में सैशन रखा जाएगा जिसमें हिस्सा लेने के लिए जे.ई., एस.डी.ओ. व एक्सीयन लैवल के ऑफिसर की टीम मंगलवार को रवाना होगी।
नए सिरे से जनरल हाऊस का गठन होने तक कमिश्नर को बनाया गया है चेयरमैन
वाटर सप्लाई कंपनी के चेयरमैन के रूप में मेयर के साथ दो पार्षदों को डायरैक्टर बनाया गया था लेकिन जनरल हाउऊस का कार्यकाल 8 महीने पहले पूरा हो गया है जिसके मद्देनजर नए सिरे से जनरल हाऊस का गठन होने तक कमिश्नर संदीप ऋषि को वाटर सप्लाई कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ ज्वाइंट कमिश्नर, सीवरेज बोर्ड, बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर, नगर निगम के एस.ई. को भी शामिल किया गया है। इस संबंधी प्रस्ताव पिछले दिनों हुई बोर्ड आफ डायरैक्टर की मीटिंग में पास किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here