लुधियाना नगर निगम में एक और घोटाला, रेस्टोरेंट में डील, लाल गाड़ी और... जांच में खुलेंगे कई राज!
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम में एस.ई. संजय कंवर को रोज गार्डन की कायाकल्प व इश्वर नगर पुल के टैंडर जारी करने के लिए 10 फीसदी कमीशन लेने के आरोप में विजिलैंस द्वारा गिरफ्तार करने का मुद्दा अभी शांत नही हुआ था कि अब प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए नोटिस जारी करने की आड़ में बड़ा फ्रॉड होने का खुलासा हुआ है जिसके तहत नगर निगम मुलाजिमों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के नाम पर एक नामी कंपनी से लाखों हड़प लिए और फर्जी रसीदें थमा दी।
यह मामला जोन सी से संबंधित है, जहां 29 ब्लॉक के अधीन आते एरिया में एक कंपनी द्वारा चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर फ्लैट, स्कूल, स्किल डिवेलपमेंट और कम्युनिटी सैंटर बनाया हुआ है जिसका 2013 के बाद से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए जोन सी के मुलाजिमों द्वारा नोटिस जारी किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस नोटिस में करीब 3 करोड़ के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की डिमांड की गई लेकिन बाद में 75 लाख में सेटिंग कर ली गई और यह सारा पैसा कैश में ही ले लिया गया, इसके बदले में करीब 50 लाख की रसीदें थमा दी गईं जिसमें से आधी रसीदें रिकार्ड की क्रॉस चैकिंग के दौरान फर्जी निकली है, जो सुविधा सेंटर स्टाफ की मिलीभगत से टेंपरिंग करके जारी की गई है। इस संबंध में शिकायत नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंच गई है जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इंस्पैक्टर के साथ डी.सी. रेट बेलदार ने निभाई है अहम भूमिका
इस मामले में जोन-सी में लंबे समय से काबिज प्रॉपर्टी टैक्स के इंस्पैक्टर के साथ डी.सी. रेट बेलदार ने अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों ने नोटिस जारी करने से लेकर कंपनी के मुलाजिमों के साथ डील की। अब विवाद गर्माने पर उक्त डी.सी. रेट बेलदार द्वारा लाल रंग की गाड़ी में आकर कंपनी के अधिकारियों के साथ रेस्टोरैंट में मीटिंग की गई जहां डी.सी. रेट बेलदार द्वारा लाखों की डील में से ऊपर के कुछ अधिकारियों को भी हिस्सा देने की बात कबूल की गई है जिसके आधार पर कम्पनी द्वारा विजिलैंस को शिकायत देने की तैयारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here