Punjab की राजनीति में बड़ी हलचल, सीनियर नेता की होगी छुट्टी!

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही एक सीनियर नेता पार्टी से छुट्टी हो सकती है। पिछले साल जुलाई में इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले सुनील जाखड़ फिलहाल चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानित करके कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए आदर और सम्मान से वह अब उनके हो गए हैं। यह दिल जीतने की कला जानते हैं।

सुनील जाखड़ ने कुछ समय से पार्टी के कार्यक्रमों से खुद को दूर रखा था। वह राज्य और केंद्रीय स्तर की बैठकों से अनुपस्थित रहे। हाल ही में जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजभवन में ठहरी थीं, तो राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों, कैबिनेट मंत्रियों और स्पीकर के अलावा जाखड़ को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी फिलहाल जाखड़ को अध्यक्ष पद से हटाना नहीं चाहती है।

श्रीनिवासुलु  की पार्टी से होगी छुट्टी 

इस बीच, राज्य के संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु को लेकर पार्टी जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रही है। आमतौर पर इस पद का कार्यकाल 3-4 वर्ष का होता है, लेकिन इन्हें 3 वर्ष पूरे होने से पहले, मार्च के अंत तक हटाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्थान पर किसी अन्य राज्य से RSS से जुड़े नेता को नियुक्त किया जा सकता है। सुनील जाखड़ की टीम व पूर्व अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के करीबी लोगों ने भी उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। पंजाब के कई नेताओं ने भी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है और उनके प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी मंत्री श्रीनिवासुलु भूमिका और कार्यप्रणाली को लेकर पार्टी के भीतर सवाल उठते रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News