जागरण पर गया था परिवार, जब लौटे तो घर का मंजर देख रह गए हक्के-बक्के, CCTV खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 05:24 PM (IST)

समाना (शशिपाल, अशोक): पिछले कुछ अर्से दौरान शहर में बढ़ रही चोरी व छीना-झपटी की घटनाओं के कारण नगर निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। प्रतिदिन घटित कोई न कोई नई वारदात का समाचार लोगों को परेशानी में डाल रहा है।

गत रात शहर के मुनियारां मोहल्ला की पंजाबी गली में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में दरवाजों के ताले तोड़कर 25 तोले सोने के गहने व 5.50 लाख चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया जिसकी जानकारी परिवार को सुबह घर पहुंचने पर हुई। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस के नवनियुक्त एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर विनरप्रीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घर के मालिक जोगिंदर पाल अरोड़ा ने बताया कि गत दिवस वह अपने परिवार सहित जीरकपुर में रहते अपने संबंधी के घर आयोजित जागरण पर गए थे। बुधवार सुबह घर पहुंचने पर उन्होंने कमरों के दरवाजे खुले व उनके ताले टूटे देखे तथा कमरों में सामान बिखरा पाया। चोरों ने घर में पड़े बच्चों के गोलकों को तोड़कर उसमें जमा किए पैसे भी निकाल लिए। उन्होंने आशंका जताई कि चोर छत से सीढ़ियों के रास्ते नीचे पहुंचे।

सिटी पुलिस के एस.एच.ओ. विनरप्रीत सिंह ने बताया नजदीकी सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से जांच कर मामले की छानबीन की जा रही है और सी.आई.ए. स्टाफ अधिकारी भी जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चोरों को बख्शा नहीं जाएगा व मामले को जल्दी ही ट्रेस कर लिया जायेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News