स्कूल का समय बदलने से बड़ी मुसीबत! पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:12 AM (IST)
चंडीगढ़: ठंड के कारण स्कूल का समय सुबह साढ़े नौ बजे होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है। कार्यालयों और स्कूलों में जाने का समय समान होने के कारण वाहन चालकों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है। यातायात जाम के कारण बच्चे भी स्कूल देरी से पहुंच रहे हैं। वाहनों की लंबी कतार के सामने यातायात पुलिस भी बेबस दिखाई देती है। सुबह 9 से 10:30 बजे तक ट्रैफिक जाम रहता है। पंचकूला से चंडीगढ़ आने वाले लोग अक्सर ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं। शास्त्री नगर से सेंट कबीर लाइट प्वाइंट तक ट्रैफिक जाम है।
पुलिस लाइन के पीछे वाहन धीरे-धीरे चलते हैं। यातायात पुलिसकर्मी यातायात जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मैनुअल तरीके अपनाते हैं। पंजाब राजभवन के पास सेंट कबीर लाइट प्वाइंट से गोल्फ मोड़ तक भी लंबा ट्रैफिक जाम है। खालसा कॉलेज लाइट प्वाइंट के सामने वाहनों की कतारें लग जाती है। मध्य मार्ग पर भी स्थिति खराब है। स्कूल बसें भी ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं, जिससे बच्चे देर से पहुंचते हैं। हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट से लेकर सब्जी मंडी चौक तक बीच सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है। उस समय ऑफिस और स्कूल जाने का समय होता है।
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग किशनगढ़ और दड़वा जाने को मजबूर
बस चालकों और अभिभावकों को अपने बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचाने के लिए किशनगढ़ और दड़वा होकर जाने को मजबूर होना पड़ता है। लोग किशनगढ़ होते हुए गोल्फ मोड़ पहुंचते हैं। इसके अलावा पंचकूला से चंडीगढ़ रेलवे लाइट प्वाइंट वाया दड़वा से सी.टी.यू. वर्कशाप से भी जाते हैं ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकें।
एक सप्ताह तक झेलनी पड़ेगी परेशानी
सर्दी के मौसम के कारण स्कूल संचालकों ने समय में परिवर्तन कर दिया है। स्कूल सुबह 9:30 बजे शुरू होता है और दोपहर 2:30 बजे छुट्टी होती है। स्कूल प्रशासन शनिवार के बाद समय में परिवर्तन कर सकता है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here