पंजाब में Board Exams लेकर आई बड़ी Update, तारीखों में बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:32 PM (IST)
पंजाब डेस्कः स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च और ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी) पंजाब डॉयरेक्टर के दफ्तर द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसरों को एक पत्र भेजकर पहली से 12वीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड टर्म परीक्षा 2 की डेटशीट में बदलाव करने को कहा है।
इस पत्र में कहा गया है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड बोर्ड द्वारा 8 जनवरी को जारी हिदायतों में बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के विषय वातावरण शिक्षा की परीक्षा 28 जनवरी तक स्कूल स्तर पर करवाने के लिए कहा गया है। इसे भी ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के वातावरण शिक्षा और कंप्यूटर साइंस विषयों की प्री बोर्ड परीक्षाओं की तीथियों को आपस में बदला जा रहा है। इसलिए अब 12 कक्षा वातावरण शिक्षा विषय की प्री बोर्ड परीक्षा 25 जनवरी को और कंप्यूटर साइंस की प्री बोर्ड परीक्षा 29 जनवरी को करवाने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही JEE MAINS की परीक्षा जोकि 22 जनवरी से 30 जनवरी तक लगाई जा रही है। इसलिए जिस विद्यार्थी की प्री-बोर्ड परीक्षा होनी है, उस विद्यार्थी के स्कूल प्रमुख संबंधित विषय अध्यापक से प्रश्न-पत्र तैयार करवाकर 31 जनवरी तक स्कूल स्तर पर परीक्षा करवा लें। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जा रही है। जिसके तहत कुछ विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। निदेशक कार्यालय ने कहा है कि चूंकि 18 जनवरी को केवल ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के कुछ विषयों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसलिए इस जे.एन.वी प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र स्थापित करने वाले स्कूलों के प्रमुख इस परीक्षा के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।