बाइक सवार ने लेडी कांस्टेबल से की गाली-गलौच और छेड़छाड़, चालान के साथ ही केस भी दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 12:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): बिना हैल्मेट और ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवार को लेडी कांस्टेबल ने रोका तो चालक ने बदतमीजी की और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। मनीमाजरा बीट बॉक्स के पास तैनात सब इंस्पैक्टर गुरविंदर ने चालक को पकड़कर उसका चालान किया। इसके बावजूद आरोपी गाली-गलौच करने लगा तो सब इंस्पैक्टर ने उसके खिलाफ लेडी कांस्टेबल से छेड़छाड़ करने और ड्यूटी में बाधा पहुंचने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीमाजरा हाऊसिंग कॉम्प्लैक्स निवासी हरीश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बिना हैल्मेट के था, बाइक पर सवार थे तीन लोग
मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह की ड्यूटी शनिवार शाम को मनीमाजरा बीट बॉक्स पर थी। उनके साथ हैड कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल की भी तैनाती थी। बीट बॉक्स के पास पुलिस जवान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोककर उनके चालान काट रही थी। लेडी कांस्टेबल को सामने से बाइक आती नजर आई जिसके चालक ने हैल्मैट नहीं पहना था। साथ ही बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक चालक बीट बॉक्स पर जवानों को देख दो युवकों को उतारकर नाके की तरफ जाने लगा तो लेडी कांस्टेबल ने उसे रोक लिया। बाइक चालक हरीश ने खुद के बिना हैल्मेट होने की बात कही लेकिन लेडी कांस्टेबल ने कहा कि बाइक पर दो युवक और भी बैठे हुए थे, जिन्हें तुमने पीछे उतार दिया है। इसी बात पर हरीश लेडी कांस्टेबल से बहस और गाली-गलौच करने लगा। लेडी कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि आरोपी हरीश ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की है। सब इंस्पैक्टर गुरविंदर ने हरीश का चालान करने के बाद उसके खिलाफ छेड़छाड़ और ड्यूटी में बाधा पहुंचने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News