बाइक सवार ने मारा टशन, 5 कारें आपस में टकराईं
punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 10:15 PM (IST)

जालंधर(शौरी): बस स्टैंड फ्लाईओवर से जो रास्ता बी.एम.सी. चौक की ओर उतरता है, आज वहां एक बाइक सवार के टशन मारने के बाद उसे बचाने के चक्कर में स्विफ्ट कार सवार ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे उसके पीछे आ रही 4 कारों के भी अचानक ब्रेक लगाने से उक्त गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में पांचों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
जाम लगा, एम्बुलैंस भी फंसी
कार चालकों का आपस में विवाद होने कारण लम्बा जाम लगना शुरू हो गया। इस दौरान एम्बुलैंस जोकि गंभीर मरीज को लेकर जा रही थी, उसे भी कुछ समय रुकना पड़ा। हंगामे की सूचना पाकर बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सेवा सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और कारों को पुल से नीचे उतारा, ताकि ट्रैफिक जाम न हो सके। वहीं, चौकी इंचार्ज सेवा सिंह ने बताया कि सभी कार चालकों ने आपस में राजीनामा कर लिया है। सभी का कहना है कि इंश्योरैंस क्लेम लेकर वे गाडिय़ां ठीक करवा लेंगे।