शताब्दी के आने से पहले रेलवे ट्रैक पर खड़ा था बाइक, जानिए फिर क्या हुआ

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 12:51 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): रविवार सुबह नई दिल्ली से जालंधर आने वाली शताब्दी एक्सप्रैस (12029) पटरी पर खड़ी एक बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक ट्रेन इंजन के नीचे फंस गई। रेल कर्मियों ने यात्रियों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को तोड़ कर बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन जब राजपुरा के पास पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि लाइनों के बीच एक बाइक खड़ी है। ट्रेन अपनी पूरी स्पीड पर थी। ड्राइवर ने एमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की भी कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके इंजन बाइक के ऊपर चढ़ गया जिससे ट्रेन रुक गई। 

एक पुल के नजदीक ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान इंजन को भी कुछ नुकसान होने की सूचना मिली है। ट्रेन के वैंडरों, रेलवे कर्मियों के अलावा यात्रियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को इंजन के नीचे से बाहर निकाला। शताब्दी में सवार जालंधर के बिजनैसमैन भरत काकड़िया ने बताया कि गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ अन्यथा जिस प्रकार ट्रेन बाइक से टकराई इससे वह पटरी से भी उतर सकती थी। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब एक घंटा वहां खड़ी रही। वहीं पता चला है कि बाइक का कोई वारिस नजर नहीं आया। ट्रेन के स्टाफ द्वारा रेलवे पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News