कोरोना वायरस को रणनीति में बदलाव करे पंजाब सरकारःमजीठिया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 08:56 AM (IST)

अमृतसर: पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने लोगों की मांग के बाद विधानसभा क्षेत्र मजीठा में सैनिटाइजेशन मुहिम शुरू की। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार को कोविड-19 के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि राज्य में महामारी के कारण हो रही मृत्यु की दर देश में सबसे ज्यादा है।
मजीठिया ने कहा कि उन्होंने यह मुहिम एक महीना इंतजार के बाद शुरू की है। लोगों की शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं कि राज्य सरकार गांवों तथा कस्बों को कीटाणुमुक्त करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार को कोविड-19 के खिलाफ अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। पंजाब में इस महामारी से होने वाली मृत्यु दर सात फीसदी है जबकि इसके मुकाबले बाकी राज्यों में यह औसत सिर्फ 3 फीसदी है। पंजाब में मौजूदा रुझान के अनुसार कोविड केसों में प्रतिदिन 10 फीसद बढ़ोत्तरी हो रही है, जोकि बेहद चिता का विषय है। राज्य सरकार इस बीमारी को नकेल डालने में असफल हो रही है।