शिमला को बाद अब मजीठिया को लेकर यहां पहुंची विजिलेंस
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से विजिलेंस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि मजीठिया को आगे की पूछताछ के लिए मजीठा ले जाया गया है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम मोहाली से निकल चुकी है और यहां मजीठिया की मौजूदगी में परिसर की जांच की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश के मशोबरा व शिमला ले जाया गया था।
गौरतलब है कि बीते दिनों अमृतसर में उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास से मजीठिया को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें विजिलेंस द्वारा रिमांड पर लिया गया है और लगातार पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here