मजीठिया की पन्नू और अमृतपाल को लताड़, खालिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 01:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि खालिस्तान तभी बनेगा जब पंजाबी चाहेंगे। राज्य के बिगड़ रहे माहौल और कानून व्यवस्था पर मजीठिया ने कई सवाल खड़े किए है।
पहली बार खालिस्तान मुद्दे पर बोलते हुए मजीठिया ने कहा कि अगर सारे धर्म सहमत नहीं तो खालिस्तान नहीं बनेगा। भिंडरांवाला भी कहते थे, मैं खालिस्तान नहीं मांगता। प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए मजिठिया ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अमृतपाल पर बड़ा हमला बोला है। मजीठिया ने गुरपतवंत सिंह को बेवकुफ तो अमृतपाल सिंह को ड्रामेबाज बताया दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की अमन-शांति को भंग नहीं करने दिया जाए।