अमृतपाल सिंह का संसद सैशन में शामिल होने का रास्ता बंद, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 05:13 PM (IST)
चंडीगढ़ (सुशील गंभीर): लोकसभा सदस्य अमृतपाल सिंह का संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने का रास्ता बंद हो गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की उनकी याचिका खारिज कर दी। बुधवार को हाई कोर्ट में दायर उनकी पैरोल याचिका पर वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
अदालत ने वकीलों की चल रही हड़ताल के कारण सुनवाई 18 दिसंबर तक टाल दी थी। चीफ जस्टिस शील नागू ने मामले में पेश होने वाले वकीलों को कम से कम चार बार ओपन कोर्ट में बुलाया, लेकिन उनमें से कोई भी पेश नहीं हुआ।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने संसद में पंजाब के मुद्दे उठाने के लिए शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

