अगर नहीं दिया ये बिल तो... मिला एक हफ्ते का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:07 PM (IST)

किशनगढ़ : बीते दिन वाटर सप्लाई सैनिटेशन विभाग जालंधर द्वारा एस.डी.ओ. साहिल ठाकुर के दिशा-निर्देशों के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-2 संजीव कौंडल के नेतृत्व में निकटवर्ती गांव नौगज्जा के पानी के कनेक्शनों की जांच की गई। विभाग द्वारा पानी का बिल जमा न करवाने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर अपना पानी का बिल जमा करवा दें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

जिन उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक कभी भी पानी का बिल नहीं दिया गया उनके पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए। वहीं जिन घरों में पानी के कनेक्शन बिना नलों के चल रहे थे उन उपभोक्ताओं को भी पानी की बर्बादी करने से रोकने के लिए प्रेरित किया। उन्हें समझाया कि जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है, इसलिए हमें जल संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर परमजीत सिंह, अमन शर्मा मुस्तफापुर, मोहिंदर सिंह व कुलदीप सिंह चीमा विशेष रूप से उपस्थित थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News