कोरोना संकट के बीच Bird Flue का खतरा, विभाग में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 10:47 AM (IST)

लुधियाना: एक तरफ कोरोना महामारी के कहर के साथ लोग मर रहे हैं, दूसरी तरफ़ किला रायपुर के अधीन पड़ते डेहलों ब्लाक के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का केस सामने आया है। इसके साथ सबंधित विभागों में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार यह पोल्ट्री फार्म सूबा सिंह नामक व्यक्ति का है। इस केस संबंधित सरकार के आदेशों के तहत एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें ए. डी. सी. खन्ना चेयरमैन, एस. डी.एम. पायल, ए. डी. सी. पी. -2जसकिरन सिंह तेजा, डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन, बी. डी. पी. ओ. डेहलों, ज़िला वन अफ़सर लुधियाना, सीनियर मैडीकल अफ़सर डेहलों, नायब तहसीलदार डेहलों और आदेश गुप्ता कार्यकारी अधिकारी लोक निर्माण विभाग को मैंबर के रूप में शामिल किया गया है। पोल्ट्री फार्म मालिक सूबा सिंह के साथ इस संबंधित बातचीत के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।