गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान BJP प्रधान सुनील जाखड़ ने उठाए ये मुद्दे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 12:51 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के दौरे पर अमृतसर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने अपने साथियों सहित मुलाकात की। जाखड़ ने उन्हें पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति और नशे की बढ़ती समस्या के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण माहौल को फिर से सहज बनाने पर भी चर्चा की।

जाखड़ ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच टकराव के कारण पंजाबी तनाव में हैं। दरअसल कनाडा में पंजाब से ही सबसे ज्यादा लोग जाकर बसे हैं। उन्होंने शाह से कहा कि इस मसले का जल्द समाधान निकाला जाए ताकि पंजाबी और कनाडा में बसे हमारे भाई चैन से जी सकें। पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने एस.वाई.एल. का मामला भी अमित शाह के समक्ष उठाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंजाब की नदियों में कोई फालतू पानी नहीं है, जिसको अन्य राज्यों को दिया जा सके।

पंजाब के तीन चौथाई इलाके ग्रे या ब्लैक जोन में जा चुके हैं इसलिए पंजाब से बाहर राज्य का पानी भेजना सूबे के साथ ज्यादती होगी। केंद्र इस पर पुर्नविचार करे। इस दौरान अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, वरिष्ठ पार्टी नेता राजेंद्र मोहन सिंह छीना और राज कुमार वेरका ने भी पंजाब की राजनीति और मौजूदा हालात पर चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News