पंजाब में BJP का बड़ा ऐलान, लुधियाना उपचुनाव से पहले करने जा रहे...

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:07 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर पंजाब में सियासत तेज गई है तथा सभी राजनीतिक दल मैदान में कूद पड़े हैं। वहीं इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है और उसने भी उपचुनावों में शासन और प्रशासन के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए 1 अप्रैल से सी.पी. का घेराव करने की चेतावनी दे डाली है। जानकारी अनुसार जिला भाजपा की तरफ से 1 अप्रैल को सुबह 10 बे पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव करने का ऐलान किया गया है, जिस संबंधी तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। 

बता दें कि लुधियाना सीट जोकि पिछले कुछ दिनों खाली चल रही थी, जिस पर अब बहुत जल्द चुनाव होने जा रहे हैं तथा सभी राजनीतिक दल इस सीट पर कब्जा करने की चाह में है, लेकिन अब देखना यह है कि आने वाले समय में यह सीट कौन सी पार्टी की झोली में जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News