पंजाब में भाजपा का बड़ा धमाका, अन्य राजनीतिक दलों की बढ़ी चिंताएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:34 PM (IST)

संगरूर (बेदी) : भाजपा ने संगरूर में बड़ा राजनीतिक धमाका करते हुए अन्य राजनीतिक दलों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, आज प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को उस समय भारी बल मिला, जब करतारपुरा बस्ती में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व सर्कल प्रधान जरनैल सिंह दर्जनों परिवारों समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। खन्ना ने पार्टी में शामिल हुए परिवारों और नेताओं का सम्मान किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा के "सबका साथ सबका विकास" मंत्र से पूरा पंजाब धीरे-धीरे अवगत हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीन वर्गों किसान, मजदूर और गरीब को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है और 2014 के बाद से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार इन वर्गों की भलाई के लिए काम किया जा रहा है। किसानों को फसलों के अच्छे दाम, सब्सिडी, कम ब्याज पर लोन, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। 

खन्ना ने मौजूदा पंजाब की आप सरकार को पंजाब की अब तक की सबसे बेकार सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने किसानों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उल्टा पंजाब को आर्थिक कंगाली की ओर लाकर खड़ा कर दिया है। आज जनता को सबसे बड़ी आशा भाजपा से है क्योंकि बाकी सभी पार्टियों का हाल पंजाब की जनता देख चुकी है। सभी में परिवारवाद, जातिवाद और आपसी कलह का रोग है और 2027 में पंजाब की जनता भाजपा को राज्य की बागडोर जरूर सौंपेगी। इस दौरान मनिंदर सिंह, परविंदर सिंह, रणधीर सिंह, मनजीत सिंह, अजमेर सिंह, हरजीत सिंह चीमा, आकाशदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, विरसा सिंह, विकास शर्मा, सुरिंदर सिंह, राज सिंह, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, कमलजीत सिंह, शिंगारा सिंह, यशप्रीत सिंह, राजविंदर सिंह, दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, हरकमल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरमन कौर, बेअंत कौर, गुरजीत कौर, परमजीत कौर, मनजीत कौर, किरना देवी, राज कौर, शिंदर कौर, हरजिंदर कौर, कांता रानी, जसपाल कौर, सावित्री देवी, सुरजीत कौर, लाभ कौर, करमजीत कौर, रणबीर कौर, शरणजीत कौर, रविंदर कौर और मनदीप कौर अपने-अपने परिवारों समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News