पंजाब में भाजपा को एक और बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 03:00 PM (IST)

मोगा (विपन): खेती बिल पास करने के बाद भाजपा को पंजाब में लगातार झटके लग रहे हैं। शनिवार को भाजपा के किसान विंग के इंचार्ज तरलोचन सिंह गिल ने पार्टी में से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, इन खेती कानूनों के खिलाफ पिछले 13 दिनों से तरलोचन गिल के घर के बाहर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा था लेकिन आज वह पार्टी से इस्तीफ़ा देकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं।

तरलोचन सिंह गिल का कहना है कि गत दिवस भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जे. पी. नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जो किसानों के लिए बयान दिया गया है, इसके साथ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह भी मानते हैं कि केंद्र के खेती कानूनों के साथ पंजाब का किसान और अन्य वर्ग को भारी नुक्सान होगा, इसलिए उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिस कारण अब उन्होंने भाजपा में से इस्तीफ़ा देकर किसानों के साथ खड़े होने का फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News