कश्मीर फाइल्स पर की अभद्र टिप्पणी पर BJP का जवाब, कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 12:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने कश्मीर फाइल्स पर की अभद्र टिप्पणी पर जवाब देते हुए फिल्म कश्मीर फाइल्स को एक ऐतिहासिक सिनेमा अभिव्यक्ति के रूप में वर्णित किया और इसके बारे में नकारात्मक टिप्पणी करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ज्यूरी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इसकी निंदा करने वालों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
चुघ ने कहा जिन लोगों ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठ कथा प्रचार करार दिया, वे मानसिक कुंठा से ग्रस्त हैं.. यह वास्तविक और दुखद भी था जो हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों के साथ हुआ। फिल्म को झूठा करार देने वाले लोग मानसिक हताशा से पीड़ित हैं। इस फिल्म के जरिए पूरी दुनिया को इस दुखद और दिल दहला देने वाली घटना के बारे में 32 साल बाद पता चला। इससे स्पष्ट होता है की कितना भी चाहो सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता।
चुघ ने कहा, "चाहे हिटलर द्वारा यहूदियों के खिलाफ किया गया नरसंहार हो, कांग्रेस द्वारा भारत में सिखों का नरसंहार या पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में केपी का नरसंहार, सच्चाई को लंबे समय तक छुपाया नहीं जा सकता... इसे उजागर करना होगा।" उन्होंने कहा कि इजराइल मूल के ज्यूरी अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणियां "बीमार मानसिकता" को दिखाता है... "बीजेपी एक देशभक्त पार्टी है और गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करती है। सबका साथ सबका विकास हमारा एजेंडा है और हम देश को इस एजेंडे की मदद से समृद्ध बनाएंगे।"