शिक्षा मंत्री का स्कूलों का दौरा स्कूली शिक्षा की बदहाली का सूचक: तरुण चुघ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के बावजूद स्कूल शिक्षकों की कमी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 'आप' सरकार बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद स्कूलों की स्थिति में सुधार करने में विफल रही है।
चुघ ने पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को समझने के लिए राज्य का दौरा करने के फैसले की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह मंत्री की पूरी तरह दिखावटी कवायद है, जिसका उद्देश्य यह भ्रम पैदा करना है कि राज्य सरकार स्कूलों को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में दाखिला में तेजी से गिरावट आई है, जिसके बाद ड्रॉप-आउट दर खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गई है। 'आप' द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए चुनावी वादे धरे के धरे रह गए हैं। पूरा पंजाब 'आप' सरकार के कामकाज से ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
तरुण चुघ ने कहा की शिक्षा मंत्री का स्कूलों का दौरा यह साबित करता है कि सरकार के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जमीनी स्तर पर सरकारी स्कूलों की दशा ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री एमिनेंस स्कूल स्थापित करने के दावे कर रहे हैं, पहले वह स्थापित स्कूलों की दशा को सुधारे।