BKU एकता उगराहां ने थाने के सामने दिया धरना, पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 04:16 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां प्रखंड भवानीगढ़ के प्रखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह घराचों के नेतृत्व में आज स्थानीय थाने के सामने धरना दिया और पंजाब पुलिस व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश प्रचार सचिव जगतार सिंह कालाझाड़ व प्रखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत सिंह घराचों ने कहा कि भवानीगढ़ थाना से जुड़े कई गांवों के मुद्दों को लंबे समय से पुलिस प्रशासन द्वारा लटकाया जा रहा है जिसकी सुनवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन दिया गया है।
मामलों का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि बलजीत कौर की गांव बलद कलां की जमीन पर कथित रूप से कब्जा किया हुआ है, गांव पन्नावां के दो मामले धन्ना सिंह और चमकौर सिंह के ट्रैक्टर का हैं, जिसे एक ठेकेदार ने जींद भट्ठे पर छोड़ कर उसे ठगी मारने का है, बखोपीर गांव के किसान की कंबाइन की कापी थाने द्वारा गुम कर दी गई, संतोखपुरा गांव के किसानों की धान की फसल जबरन काट ले जाने का मामला, झनेड़ी गांव की महिला एजेंट द्वारा ठगी मारने के मामले सहित तीन-चार और मामले लंबित पड़े हैं जिन को लेकर थाने के सामने धरना दिया गया है।
नेताओं ने पुलिस प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी कि अगर इन मामलों को नहीं सुलझाया और संबंधित लोगों को न्याय नहीं दिलाया तो संगठन इस संघर्ष को और तिखा और तेज करेगा। इस मौके पर ब्लॉक नेता हरजिंदर सिंह घराचों, बलविंदर सिंह घनौड़, हरजीत सिंह महिला, जसवीर सिंह गगड़पुर, जगतार सिंह लड्डी, करम चंद पन्नवां, चमकौर सिंह लड्डी, गुरचेत सिंह भट्टीवाल, लाडी बखोपीर, गुरदेव सिंह आलोअर्ख, कश्मीर सिंह आलोअर्ख के अलावा बड़ी संख्या में किसान मजदूर व माता-बहनें शामिल हुईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति