जालंधर में कोरोना के बीच Black Fungus का संकट: 2 और रोगियों की मौत, कुल संख्या हुई 4
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 01:07 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिले के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और रोगियों की मौत हो जाने से जिले में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महानगर के दो निजी अस्पतालों में उपचाराधीन 62 एवं 50 वर्षीय महिलाओं की मौत हो गई । यह दोनों महिलाएं अन्य बीमारियों के साथ-साथ ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थी।
किन लोगों को खतरा
- जिन मरीजों की डायबटीज कंट्रोल से बाहर, वो हाई रिस्क पर
- स्टीरॉयड लेने वाले डायबिटिक पेशेंट को ब्लैक फंगस होने का खतरा ज्यादा
- जिनके शरीर में इंसुलिन का लेवल कम, वो भी हाई रिस्क पर
- एंटी कैंसर ट्रीटमेंट ले रहे मरीज को ज्यादा खतरा
- पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को सवाधान रहने की जरूरत
इस बीमारी के लक्षण
- नाक से ब्लैक डिस्चार्ड या खून बहना
- नाक बंद होना,
- सिरदर्द या आंखों में दर्द
- आंखों के चारों ओर सूजन,
- दोहरी दृष्टि
- आंखों का लाल होना
- आंख बंद करने में कठिनाई
- आंखें न खोल पाना
- चेहरे का सुन्न हो जाना
- कुछ चबाने या मुंह खोलने में परेशानी होना
- चेहर पर किसी भी तरह की सूजन आना
कैसें करें बचाव
- ऐसा कोई भी लक्षण मिलने पर तुंरत डॉक्टर से करें संपर्क करें
- एक्सपर्ट से करें संपर्क करें
- डायबिटिक पेशेंट ब्लड शुगर को करते रहें मॉनिटर
- एंटीबायोटिक्स या एंटिफंगल की कोई भी दवा अपने आप न लें
- डॉक्टर की सलाह से ही लें दवा
- डॉक्टर की जरूरी सलाह पर MRI और CT स्कैन करवाएं
- नाक-आंख की जांच भी जरूरी