पंजाब में ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर, 10 और 20 रुपये के नोट गायब! मची हाहाकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 06:24 PM (IST)

बनूड़ (गुरपाल): पंजाब में छोटे नोटों, खासकर 10 और 20 रुपये के नोटों की लगातार कमी आम लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। रोजाना के लेन-देन में इन नोटों के न होने से छोटे दुकानदारों, ऑटो रिक्शा वालों, सब्जी बेचने वालों और खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या के बारे में बात करते हुए इलाके के रिंकू शंभू कलां, हरमनजीत सिंह शंभू कलां, कुलवंत सिंह नडियाली, निर्मल सिंह बंटी सेखन माजरा, धर्मवीर शैली झिउरमाजरा, सरपंच ठेकेदार पप्पी कराली और दलजीत सिंह बिल्लू मोही ने कहा कि बाजार में 100, 200 और 500 रुपये के नोट काफी हैं, लेकिन बदले में सामान खरीदने के बाद 10 और 20 रुपये न मिलने से ग्राहकों को फालतू खर्च करने पड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि जहां ग्राहकों को परेशानी हो रही है, वहीं छोटे दुकानदारों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, छोटे नोटों की कमी के कारण उन्हें उधार लेकर सामान देना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक असंतुलन की स्थिति बन रही है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में यह समस्या गंभीर हो गई है।

बैंकों और ATM से छोटे नोटों की सप्लाई भी लगभग ठप हो गई है, इस समस्या को देखते हुए इलाके के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि छोटे नोटों की ब्लैक मार्केट में शामिल लोगों के खिलाफ CBI जांच कराई जाए। अगर समय रहते छोटे नोटों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आम लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।

सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए, क्योंकि देखा जा रहा है कि आम लोगों को बैंकों से 10 और 20 रुपये के नए नोट नहीं मिल रहे हैं, जबकि ये नोट ब्लैक मार्केट में आसानी से मिल रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News