गांव में घुसा काला नाग...ना देखते लोग तो पानी भी नहीं मांगने देता, मची अफर-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 02:52 PM (IST)

फाजिल्काः यहां फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर जलालाबाद नजदीक लगते गांव लधूवाला के लोगों के बीच में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक जहरीला सांप गांव में आ गया।
यह खबर फैलते ही मौके पर सारा गांव इकट्ठा हो गया। वहीं मौजूद एक महिला ने कहा कि यह काला नाग है, जो छिप कर बैठा है और इसी जगह पर हम लकड़ियां लेते है। उसने कहा कि अगर उसके बेटे ने यह ना देखा होता तो कोई बड़ा जानी नुक्सान हो सकता है। महिला ने कहा कि हाईवे है और उनके घर के नजदीक ही है, इसके लिए उन्हें बड़ा खतरा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यह काला नाग है और इतना जहरीला है कि जिस किसी को भी डंस लिया , उसे पानी भी नहीं मांगने देता।
हालांकि लोगों द्वारा उसे मारने की कोशिश की गई पर सांप एक स्थान पर छीप कर बैठ गया। गांव वासियों का कहना है कि इस सांप का रेस्क्यू किया जाए तांकि जो किसी तरह की घटना ना हो सके। फिलहाल सांप देखने के बाद पूरे गांव के लोग दहशत में है।