Jalandhar के इस इलाके में Blackout, लोगों में मची हाहाकार
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:35 PM (IST)

जालंधर : शहरवासी बड़ी परेशनियों का सामना कर रहे हैं। दरअसल, पिछले 24 घंटो में बिजली सप्लाई ठप है, जिसके चलते क्षेत्र वासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला अवतार नगर गुरु नानक पुरा ईस्ट में बिजली के ट्रांसफार्म में शार्ट सर्किट होने के कारण भयंकर आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफार्म के नीचे दर्जन से ज्यादा खड़ी गाड़ियों में को भारी नुकसान होने से टल गया।
मौके पर वहां मौजूद लोगो ने आग पर मिट्टी डालकर काबू पाया। लोगो ने बिजली को चालू करवाने हेतू मुकेश जेई और अन्य अफसरो को कई फोन किए पर वहां मौका देखने के लिए कोई भी बिजली मुलाजम नहीं पहुंचा। बिजली बंद को 24 घंटे हो गए हैं। इसके बाद परेशान लोगों ने वार्ड कौंसलर जसविंदर बिल्ला (टाइगर) और एम.एल.ए रमन अरोड़ा को बहुत फोन किए पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र निवासियों ने बिजली के मुख्य अफसरो से निवेदन किया है कि उनके क्षेत्र की बिजली जल्द से जल्द चालू करवाई जाए क्योंकि बिजली के बिना घरो में पानी की एक बूंद तक नही है। इससे क्षेत्र निवासी बहुत परेशान है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here