पंजाब में थाने के पास लगातार तीन धमाके, जांच में जुटी पुलिस टीमें

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:41 PM (IST)

बटाला (साहिल): पंजाब में पुलिस थानों व पुलिस चौकियों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी में बीती मध्य रात्रि को बटाला पुलिस जिले के अंतर्गत किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर से विस्फोटक सामग्री फेंककर तीन हमले किए गए। इन हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस प्रेस हमले की पुष्टि नहीं कर रही है।

आपको बता दें कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे जब पुलिस स्टेशन किला लाल सिंह पर रॉकेट लांचर से विस्फोटक सामग्री फेंक कर हमला किया गया तो धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के इलाके में सो रहे लोग जाग गए, क्योंकि जब लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो आवाज काफी तेज थी। हालांकि पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर पा रही है, लेकिन डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपन कुमार और एसएचओ प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

जब एस.एच.ओ. प्रभजोत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ये धमाके रात को हुए थे, लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तुरंत चौकस हो गए और जब स्टाफ ने थाने से बाहर आकर देखा तो उन्हें हमले से संबंधित कोई सामान नहीं मिला। एस.एच.ओ. ने बताया कि अभी भी अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं आपको बता दें कि गैंगस्टर हैप्पी पशिया, गोपी नवांशहरिया और मनु अगवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उक्त हमले की जिम्मेदारी ली है।

blast punjab

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News