Punjab : अमृतसर में खूनी झड़प, बहु को लेकर चले तेजधार हथियार, कई लहुलुहान
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 06:57 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मोहकमपुरा इलाके में दो परिवार इसलिए उलझ पड़े क्योंकि बहु के परिजन उसे बाहर ले जाना चाहते थे, लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने पति और जेठ पर जानलेवा हमला गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।
सास-बहू के बीच हुए झगड़े में उक्त मारपीट हुई है, जिसमें लड़की के ससुराल पक्ष के 2 लोग गंभीर जख्मी हुए हैं। हमले में पति और जेठ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।