BMW हो गई Out of Control! मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:37 PM (IST)

लुधियाना (राज): जिले में तेज रफ्तार BMW का कहर देखने को मिला है। फिरोजपुर रोड स्थित एलीवेटिड पुल पर सोमवार को एक तेज रफ्तार BMW कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के कारण कार का टायर फट गया और वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुल पर काम कर रहे पेंटिंग मजदूरों ने तुरंत कार के पास पहुंचकर चालक को बाहर निकाला। बाहर आते ही चालक ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह नशे में था।

कुलविंदर सिंह जस्सा ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी। पहले फुटपाथ डिवाइडर से टकराई और फिर पूरी तरह नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने मदद की कोशिश करने पर गालियां दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में कार का फ्रंट टायर फट गया और दोनों एयरबैग खुल गए। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और वाहन मालिक के परिजनों को सूचित किया। मामले की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News