1 नवंबर से फिर शुरू हो रही सुखना लेक पर बोटिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन अब अनलॉक चरण तक पहुंच चुका है। सरकार द्वारा अब धीरे-धीरे सभी बंद सेवाएं और व्यापार फिर से शुरू किए जा रहे है। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुखना लेक में फिर से बोटिंग शुरू करने का फैसला भी लिया गया है। 

मिली जानकारी अनुसार पूरे 228 दिन बाद कल से सुखना लेक में पर्यटक फिर से बोटिंग का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा कुछ नियम-क़ानून  भी लागू किए गए है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग को देखते हुए 15 सीट वाले क्रूज में सिर्फ 7 लोगों को बैठने की मंजूरी रहेगी। 4 सीटर बोट ही अभी चलेंगी, जिनमें सिर्फ 2 लोग ही बैठ सकेंगे। मिली जानकारी अनुसार इन सब के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5 लोगों के बैठने की जगह वाले शिकारे में अभी 3 लोग ही बैठ सकेंगे। इसकी के साथ-साथ प्रशासन द्वारा सैनिटाइज और कोविड संबंधी जारी गाइडलाइंस का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News