बोलेरो कैंपर व स्कूटी की टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:54 PM (IST)
मोगा (आजाद): गांव लंघेयाना नवां के पास तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार लखवीर सिंह निवासी गांव लंघेयाना नवां की मौत होने का पता चला है। बाघापुराना पुलिस द्वारा उक्त मामले में मृतक के चचेरे भाई शमशेर सिंह निवासी गांव लंघेयाना नवां की शिकायत पर बोलेरो कैंपर चालक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव जंडवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थानेदार लखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायतपत्र में शमशेर सिंह ने कहा कि उसके ताये का बेटा लखवीर सिंह अपनी बैटरी वाली स्कूटी पर गांव से बाघापुराना को जा रहा था। जब वह डी.एम. पैलेस गांव लंघेयाना नवां के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी स्कूटरी को टक्कर मारी। इस हादसे में लखवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी चालक गुरप्रीत सिंह को काबू कर लिया गया। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

