फिर मुश्किलों में kangana Ranaut! किसान आंदोलन वाली बुज़ुर्ग महिला ने कह दी अब ये बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:35 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, किसान आंदोलन के समय कंगना द्वारा की गई टिप्पणी के मामले में गुरुवार को पंजाब की बुज़ुर्ग महिला महिंदर कौर अदालत में पेश हुईं। उनके साथ गवाह गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। अदालत में दोनों के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान कंगना रनौत पेश नहीं हुईं, जिस कारण उनके वकील ने अदालत में हाजिरी से छूट की अर्जी दी। अब इस केस की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। 

महिंदर कौर बोलीं—“कंगना को माफ़ नहीं किया जाएगा”
अदालत से बाहर आकर महिंदर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह कंगना को किसी भी हालत में माफ़ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगी, ताकि भविष्य में कोई बुज़ुर्ग महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी न करे। महिंदर कौर व्हीलचेयर पर अपने पति और वकील के साथ अदालत पहुंचीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News