Punjab: "बम" मिलने से भगदड़, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका, इधर-उधर भागे लोग...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 03:29 PM (IST)

तरनतारन (रमन, राजू): जिले के अंतर्गत आने वाले गांव ठरू में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़ी मिल से संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली। बताया जा रहा है कि यह मिल करीब 10 साल से बंद थी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, पास में स्थित आटा मिल के कर्मचारियों ने फैक्ट्री के भीतर पैकेटनुमा सामान देखा। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान वहां से ग्रेनेड बरामद किया।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और बम निरोधक दस्ता  को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड वहां कैसे पहुंचा और किस मकसद से छिपाया गया था। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News