चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बम की धमकी, पूरा कॉम्प्लेक्स कराया गया खाली

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 04:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बम की धमकी मिलने के बाद दहशत फैल गई। सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चैंबर कॉम्प्लेक्स को खाली कराने के निर्देश दिए गए। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (DBA) के प्रेसिडेंट की तरफ से जारी एक मैसेज में कहा गया कि चैंबर कॉम्प्लेक्स में मौजूद सभी वकील और सदस्य तुरंत अपने चैंबर खाली कर दें। बम की धमकी के कारण सिक्योरिटी के तौर पर यह कदम उठाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स की पूरी तलाशी शुरू की गई। बम स्क्वॉड और दूसरी एजेंसियां ​​भी जांच में जुट गईं। फिलहाल, इस जानकारी को अफवाह माना जा रहा है। हालांकि, सिक्योरिटी कारणों से पूरे कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया गया और जांच पूरी होने तक किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी शेयर की जाएगी।

थाना 39 के एसएचओ राम दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 11:55 बजे ई-मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित रूप से पार्किंग एरिया में भेजा गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा कारणों से पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News