पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! करवाया जा रहा खाली
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। इस क्षेत्र में आमतौर पर भारी भीड़ रहती है, ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा हुआ है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।