फिर से विवादों में घिरा गांव बौंकड़ गुज्जरा, जांच के आदेश जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:32 AM (IST)

लुधियाना: अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले विधानसभा हलका साहनेवाल के अंतर्गत पड़ते गांव बौंकड गुज्जरा में फिर से बड़े घोटाले की आशंकाओं को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके कारण जहां विभागीय गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता के बीच भी पंजाब सरकार की जमकर किरकिरी होने लगी है। ताजा मामला जुड़ा हुआ है लुधियाना ब्लॉक 2 के निवर्तमान बी.डी.पी.ओज गुरप्रीत सिंह मांगट और रूपिंदरजीत कौर द्वारा अपने कार्यकाल दौरान ग्राम पंचायत बौंकड गुज्जरा की निर्धारित समय से पहले तुड़वाई गई 1.90 करोड़ की 2 विभिन्न एफ.डीज के साथ। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत एवं ग्रामीण अधिकारी नवनीत जोशी ने मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा एक निजी बैंक में ग्राम पंचायत बौकड़ गुज्जरा के नाम पर 1.90 करोड़ रुपए की खुलवाई गई 2 विभिन्न एफ.डी. को बी.डी.पी.ओज द्वारा निर्धारित समय से पहले तुड़वाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उक्त मामले को लेकर बी.डी.पी.ओ. गुरप्रीत सिंह और रूपिंदरजीत कौर के खिलाफ कथित आरोप है कि उनके द्वारा सभी नियमों और शर्तों को ताक पर रखते हुए समय से पहले एफ.डी. तुड़वाई गई हैं।

क्या कहती हैं बी.डी.पी.ओ

बी.डी.पी.ओ. मैडम रूपिंदरजीत कौर ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि निर्धारित समय से पहले जरूरत पड़ने पर एफ.डीज तुड़वाई जा सकती हैं। मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का वह पूरी तसल्ली और ईमानदारी के साथ ही जवाब देंगी।

PunjabKesari

जल्द मामले की जमीनी सच्चाई सबके सामने होगी: जोशी

 जिला ग्रामीण एवं पंचायत अधिकारी नवनीत जोशी ने कहा कि विभागीय डायरैक्टर के आदेशों पर ही विभाग द्वारा एफ.डीज करवाई जाती है और इसे डायरैक्टर की परमिशन के बिना तुड़वाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा फिलहाल उक्त मामले को लेकर कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी लेकिन यह तय है कि मामले की असल सच्चाई जल्द ही आम जनता के सामने होगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News