युवक ने पावरकॉम और पंजाब पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, धमकी दी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:24 AM (IST)

गुरदासपुर : जिला गुरदासपुर के काहनूवान क्षेत्र के गांव ढींडसा के डेरे शाहपुर में रहते एक युवक ने वीडियो वायरल करके आत्महत्या करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उक्त युवक ने रोष जाहिर किया है कि उसके घर को आती बिजली की तार जमीन पर पड़ी है और उसमें कई नंगे जोड़ हैं। किसी ने उसका बिजली का मीटर भी चोरी कर लिया था। अभी तक इस मामले में पावरकॉम और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण उसका परिवार का 2 महीने से बेहद मुश्किल हालातों में रह रहा है।
वीडियो वायरल करने वाले युवक धरमिंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह ने कहा कि पावरकॉम के उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत की है और पुलिस को भी शिकायत कर चुका है। लेकिन पिछले दो माह से न तो पावरकॉम का स्टाफ उनकी सुनवाई कर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन उसकी कोई सुनवाई कर रहा है। इस कारण वह दो माह से बिना बिजली के रह रहे हैं। उसकी बूढ़ी मां और पत्नी बीमार पड़ गई हैं और बच्चे भी गर्मी से तड़पते हैं। उसने कहा कि पावरकॉम के अधिकारी कहते हैं कि आपका मीटर चोरी हुआ है इसके लिए पुलिस में शिकायत करनी चाहिए और जब वह पुलिस के पास जाता है तो पुलिसकर्मी करके हैं कि पावरकॉम के अधिकारियों से लिखवा कर लाए। उसने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर कर उसका मीटर नहीं लगने दे रहे क्योंकि वह लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिस कारण उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
दूसरी ओर पावरकॉम के संबंधित अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इलाका इंजीनियर जोगिंदर पाल को सप्लाई चालू करने के लिए भेजा था। वहीं कुछ डेरे वालों ने एतराज जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति का बिजली मीटर भी चोरी हो चुरा है और वह पुलिस को एफ.आई.आर. करने के लिए कह चुके हैं पर पुलिस द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। जब काहनूवान थाने के प्रमुख से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पावरकॉम और उक्त शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बनती कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पावरकॉम के अधिकारी उक्त व्यक्ति की बिजली की तार लगाने के लिए जब चाहें पुलिस की सहायता ले कर तार लगा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here