Jalandhar : आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, युवकों ने बरसाईं ईंटें

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:13 PM (IST)

जालंधर (सुनील): नूरपुर स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक के पास से प्रवासी युवक रोहित पांडे निवासी यू.पी. हाल निवासी नूरपुर ने 3 युवकों पर मोबाइल छीनने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों ने उसे बहुत पीटा लेकिन उसने अपना मोबाइल उन्हें नहीं दिया। इतने में उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तथा इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों का इकट्ठ देखकर तीनों युवक फरार हो गए। लोगों ने भाग कर एक युवक को काबू किया तथा पुलिस हैल्पलाइन नंबर पर मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद देहात की हैल्पलाइन नंबर 112 के मुलाजिम मौके पर पहुंचे तथा पकडे गए युवक को हिरासत में लिया।

इसके बाद जब पकड़े गए युवक से बाकी दोनों युवकों के बारे पूछा तो उसने बताया कि वे धोगड़ी रोड पर रहते हैं तथा पुलिस दोनों युवकों के घर पर पहुंची। दोनों युवकों के घर पहुंचने के बाद एकाएक छत से दोनों प्रवासी युवकों तथा उनके साथियों ने पुलिस तथा इलाकानिवासियों पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी।

इस हमले में इलाके के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 की रैपिड गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने थाना मकसूदां के ड्यूटी अफसर को सूचना दी तथा मौके पर ए.एस.आई. केवल सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे तथा लोगों द्वारा काबू किए प्रवासी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना देहात के एस.एस.पी. हरविंद्र सिंह विर्क को दी। खबर लिखे जाने तक थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर मौजूद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News