बड़ी वारदात से दहला पंजाब, ताबड़तोड़ गोलियां मार कर युवक की ह/त्या

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:54 PM (IST)

बटाला (बेरी/साहिल): बटाला के डेरा बाबा नानक रोड पर उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नौजवान को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर उसको मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

उधर दूसरी तरफ मृतक नौजवान के परिजनों द्वारा मृतक नौजवान का शव डेरा बाबा नानक रोड पर रखकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मृतक जसजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मान नगर बटाला की पत्नी चरणजीत कौर और भाई लाडी ने बताया कि जसजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर तारागढ़ किसी काम हेतु गया था और शाम करीब 6 बजे वह डेरा बाबा नानक रोड समीप खोखर पैलेस में कार खड़ी करके जब अपने घर जा रहे थे तो पीछे से 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 अज्ञात व्यक्तियों ने जसजीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन द्वारा गोली चलाने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वह जसजीत सिंह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना की सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी सिटी संजीव कुमार पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा घटन का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.एस.पी संजीव कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि डेरा बाबा नानक रोड पर 2 मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नौजवान को गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया गया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और गोली चलाने वाले व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद परिवारिक सदस्यों द्वारा मृतक जसजीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यहां यह भी बताना बनता है कि इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हैरी चठा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash